Jharkhand News : 16 जुलाई का दिन झारखंड के बेरोजगारों के लिए यादगार रहेगा। इस दिन राज्य के 10000 बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। झारखंड के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे। कार्यक्रम राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों के कुल 10,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम की तैयारी पर डीसी ने की बैठक
रांची के नए डिप्टी कमिश्नर (DC) राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से अद्यतन जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। DC ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच के निर्माण एवं मैदान की व्यवस्था की समीक्षा की। मिनट टु मिनट कार्यक्रम संचालन की देखरेख, स्टेज पर साउंड सिस्टम एवं लाइट की व्यवस्था, समन्वय स्थापित करते हुए नियुक्ति पत्र वितरण की कार्य योजना, लाभुकों को समारोह स्थल चिन्हित स्थान पर बैठाने इत्यादि को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।