Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CM हेमंत सोरेन को मनी लाउंडरिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत,  झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पर लगाई रोक

CM हेमंत सोरेन को मनी लाउंडरिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत,  झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पर लगाई रोक

Share this:

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लाउंडरिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हेमंत सोरेन एवं उनके सहयोगियों से जुड़ी शेल कंपनियों में निवेश से जुड़े मामले की झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में चल रही सुनवाई पर 17 अगस्त को रोक लगा दी। झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन के खिलाफ दायर जनहित याचिका को स्वीकार कर लिया था। सोरेन ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन ने दी थी चुनौती

हेमंत सोरेन के करीबियों की शेल कंपनियों में निवेश के मामले में झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने झारखंड हाई कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) दायर की थी। सरकार की ओर से पूरक शपथ पत्र भी दाखिल किया गया। सरकार ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर अभी रोक लगा दी है।

3 जून 2022 को झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी जनहित याचिका

उल्लेखनीय है कि झारखंड हाईकोर्ट ने 3 जून 2022 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश व रांची जिला के अनगड़ा में हेमंत सोरेन को माइनिंग लीज आवंटन (Mining Lease Allocation) मामले की जांच को लेकर दायर जनहित याचिकाओं को मेंटेनेबल माना था। इसके बाद याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा (Shiv Shankar Sharma) द्वारा दायर याचिकाओं की मेरिट पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई थी। मेरिट पर अगली सुनवाई 26 अगस्त को निर्धारित थी। सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के बाद इस मामले की सुनवाई 26 अगस्त को नहीं हो पाएगी।

Share this: