Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रेलवे अजब, करता गजब : हनुमान जी को ही भेज दिया नोटिस, धनबाद में…

रेलवे अजब, करता गजब : हनुमान जी को ही भेज दिया नोटिस, धनबाद में…

Share this:

Jharkhand News, Dhanbad, Hanuman Temple : माना कि गलती से कुछ ऐसा हो जाता है, जिसका सुधार आसानी से कर लिया जाता है। सरकार के विभाग कई बड़ी-बड़ी गलतियां करते हैं, लेकिन जब कोई विभाग भगवान जी को ही नोटिस देने लगे तो इसे क्या कहा जाएगा। झारखंड के धनबाद शहर में ऐसा ही हुआ है। रेलवे ने यहां एक मंदिर को अतिक्रमण बताते हुए भगवान हनुमान को ही नोटिस भेजा है। नोटिस में भगवान से कहा गया है कि वे 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और खाली की गई जमीन रेलवे के अनुभाग अभियंता सौंप दें।

मंदिर की दीवार पर चिपका है नोटिस

यह नोटिस शहर के बेकार बांध के पास स्थित मंदिर की दीवार पर चिपकाया गया है। यह मंदिर वर्षों पुराना है। इसमें सीधे हनुमान जी को संबोधित करते लिखा गया है कि आपके द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। यह कानूनन अपराध है। 10 दिनों में यह जगह खाली न किए जाने पर आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस के आखिरी लाइन में हिदायत दी गई कि इसे अति आवश्यक समझें। 

स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

इधर रेलवे के इस नोटिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। बताया गया है कि रेलवे ने मंदिर के पास स्थित खटिक बस्ती में रह रहे लगभग पांच दर्जन लोगों को अतिक्रमण के विरुद्ध नोटिस भेजा है। इसी दौरान हनुमान मंदिर को भी अतिक्रमण बताया गया है।

अतिक्रमण हटाने का नोटिस पाने वाले लोगों ने क्या कहा, जानिए

अतिक्रमण हटाने का नोटिस पाने वाले लोगों का कहना है कि वे वर्ष 1921 से यहां रह रहे हैं। फल, मछली, सब्जी समेत अन्य छोटे-छोटे कारोबार कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। रेलवे की टीम ने मुहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है। सोमवार और मंगलवार को मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और रेलवे के नोटिस पर विरोध जताया।

Share this: