Jharkhand News, Dhanbad : झारखंड के धनबाद शहर में लोगों को 2 दिनों तक पानी की किल्लत बर्दाश्त करनी पड़ेगी। यहां की 4.50 लाख आबादी को दिनों तक ठीक से जलापूर्ति नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार व मंगलवार यानी 10 और 11 अक्टूबर को भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से धनबाद शहरी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। सोमवार को 19 जलमीनारों से जलापूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। मंगलवार को कुछ जलमीनारों में जलापूर्ति प्रभावित रह सकती है। जलापूर्ति में रुकावट भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक फिल्टर बेड की मरम्मत के कारण आएगी।
इन जलमीनारों से जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
स्टीलगेट, मेमको माेड़, पाॅलीटेक्निक, पुलिस लाइन, गोल्फ ग्राउंड, पीएमसीएच, हिल काॅलाेनी, पुलिस लाइन, चिराेगाड़ा, भूदा, बरमसिया, मनईटांड़, पुराना बाजार, गांधी नगर, धनसार, धाेबाटांड़, मटकुिरया, वासेपुर व भूली।
रोज 2 MLD पानी लीकेज
भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का फिल्टर बेड नंबर 4 में पानी लीकेज की समस्या अधिक आ रही है। इस फिल्टर बेड से प्रतिदिन 2 एमएलडी (मिलियन लीटर डे) पानी लीकेज से बर्बाद हो रहा है। साथ ही फिल्टर बेड के नीचे मिट्टी भर जाती है। फिल्टर बेड में पानी पूरी तरह सुखाकर लीकेज वाले स्थान को बंद करना और मिट्टी को निकालना पड़ेगा। इससे पानी की बर्बादी रुकेगी ही बेड में पानी स्टोरेज की क्षमता भी बढ़ेगी।