Jharkhand News : अवैध खनन घोटाले की जांच का दायरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मामले की जांच में लगी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन जारी किया है। उन्हें 1 अगस्त को ईडी कार्यालय बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जाएगी।
पंकज मिश्रा से पूछताछ के क्रम में आया था पिंटू का नाम
अवैध खनन घोटाले मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का नाम सामने आया था। जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिला है। इसी के आधार पर ईडी की टीम ने अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन जारी किया है। कुछ दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था की पंकज मिश्र के बाद ईडी अभिषेक प्रसाद पिंटू से भी पूछताछ कर सकती है।