Jharkhand News : बंगाल की धरती पर 49 लाख कैश के साथ पकड़ाए झारखंड के तीन विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को रिमांड पर लेकर CID पूछताछ कर रही है। इस बीच बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह द्वारा रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज जीरो एफआईआर को पश्चिम बंगाल के पंचाला थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है।
एक होटल में ठहरने की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीआईडी को विधायकों के एक होटल में रुकने की भी जानकारी वहां के रजिस्टर से प्राप्त हुई है। 30 जुलाई को तीनों कोलकाता सदर स्ट्रीट के एक होटल में दिन के 3:10 बजे पहुंचे थे। फिर 40 मिनट बाद 3:50 बजे निकल गए थे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें इन विधायकों की गाड़ी उक्त होटल के पास दिखी है।
सत्ता में नहीं होने से BJP बिन पानी मछली जैसी : हेमंत सोरेन
कांग्रेस के 3 विधायकों की गिरफ्तारी के बाद गर्म हुई झारखंड की सियासत पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जिस दिन से सरकार बनी है, उसी दिन से लोग सरकार गिराने में लगे हुए हैं। हर 24 घंटे के बाद या दूसरे दिन सरकार गिराने की खबर आती है। हालांकि ये अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ताजा मामले से भाजपा की गंदी राजनीति का चेहरा बेनकाब हो गया है। सत्ता में नहीं होने से भाजपा बिन पानी वाली मछली जैसी हो गई है।