Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

DC के बाद अब रांची के SSP का भी तबादला, हेमंत सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

DC के बाद अब रांची के SSP का भी तबादला, हेमंत सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

Share this:

​​​​​​Jharkhand News : चंद दिन पहले रांची के डिप्टी कमिश्नर (DC) का तबादला हुआ था। 13 जुलाई को यहां के सीनियर एसपी (SSP) का भी तबादला हो गया। हेमंत सरकार ने आज 9 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार की रात को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, रांची के नए एसएसपी किशोर कौशल को बनाया गया है। किशोर कौशल इससे पूर्व जेएपीटीसी पदमा के एसपी और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी के पद पर अतिरक्ति प्रभार में थे। रांची के वर्तमान एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा स्थानांतरण के बाद अब झारखंड पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे।

कौन कहां थे, कहां गए   

इसी प्रकार सीआईडी के एडीजी प्रशांत सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एडीजी झारखंड सशस्त्र पुलिस बल के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। एडीजी झारखंड सशस्त्र पुलिस बल तदाशा मश्रि को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव, बोकारो के जोनल आईजी असीम वक्रिांत मिंज को सीआईडी का आईजी बनाया गया है। जबकि पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के एसएसपी तमिलवानन को प्रोन्नति देते हुए अपराध अनुसंधान विभाग का डीआईजी बनाया गया है।  झारखंड सशस्त्र पुलिस बल आठ के  समादेष्टा निधि द्विवेदी को सीआईडी का एसपी, नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल के एसपी पीयूष पांडे को रामगढ़ का एसपी और रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है।

Share this: