Jharkhand News : दुर्गा पूजा के बाद राज्य सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलायेगी. इस सत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति और OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण का बिल पेश किया जाएगा। राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है। विभागों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। इसी बीच विधायकों से राय भी ली गई है। विधायक चाहते हैं कि जल्द इस बिल को पेश कर इसे कानून का रूप दिया जाए।
14 सितंबर को कैबिनेट में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 14 सितंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में 1932 खतियान आधारित स्थानीयता का प्रस्ताव पारित हुआ था। ओबीसी का 27% आरक्षण किये जाने के साथ-साथ आदिवासी व अनुसूचित जाति का आरक्षण भी बढ़ाया गया था। साथ ही इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र से आग्रह करने की बात कही गई थी।
29 सितंबर को होगी कैबिनेट की बैठक
हालांकि बिल पेश करने के बाद सरकार इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार के पास भेजेगी। सूत्रों ने बताया कि 29 सितंबर को कैबिनेट की बैठक है। इसमें विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव आ सकता है। इसी में तिथि तय होगी। ज्ञात हो कि दशहरा पांच अक्तूबर को समाप्त हो रहा है। सरकार 15 अक्तूबर के बीच किसी भी दिन विशेष सत्र की तिथि घोषित कर सकती है।