Jharkhand News : देवघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 14 साइबर अपराधियों को दबोचा है। उनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल और 23 सिम कार्ड जब्त किए हैं। इनकी गिरफ्तारी पत्थरअड्डा ओपी क्षेत्र से हुई है। इसकी पुष्टि साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बन मोबाइल से फर्जी फोन कर बैंक ग्राहकों से लाखों की ठगी किया करते थे।
ब्राउन शुगर बेचते एक गिरफ्तार
दूसरी ओर पुलिस ने मोहनपुर थाना इलाके से एक व्यक्ति को ब्राउन सुगर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री हो रही है। उसी आधार पर थाना प्रभारी, मोहनपुर सशस्त्र बल के साथ कुरैवा जंगल के पास पहुंचे। वहीं लालो मियां को 35- ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। खरीदार मौके पर से फरार हो गया। लालो मियां मोहनपुर थाना काण्ड संख्या-164/21 का अभियुक्त था। अभियुक्त चोरी, डकैती, जुआ एवं रेल डकैती से संबंधित कई काण्डों में वांछित अपराधी है और कई बार जेल भी जा चुका है।