Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इस नदी में मछुआरों को मिले बोरा में भरे 1000 आधार कार्ड, धनबाद के निरसा…

इस नदी में मछुआरों को मिले बोरा में भरे 1000 आधार कार्ड, धनबाद के निरसा…

Share this:

Jharkhand News : यह तो अजीब बात है कि देश में कहीं भी बोरे में आधार कार्ड को भरकर नदी में फेंक दिया जाए। यह विभागीय घोर लापरवाही है या कुछ और, इसे तो देखना होगा। झारखंड में धनबाद जिले के निरसा कोयला में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां बराकर नदी में बोरे में एक हजार से अधिक आधार कार्ड मिले हैं। बोरे में भर एक हजार आधार कार्ड को बराकर नदी में बहाकर नष्ट करने की कोशिश की गई। नष्ट होने से पहले बोरे में बंद आधार कर्ड मछुआरों को मिल गए। पूरे मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली, तो तुरंत जांच का निर्देश दिया गया है।

पोस्ट ऑफिस कर्मी पर लापरवाही का आरोप

एमपीएल ओपी क्षेत्र के भागाबांध गांव के समीप बराकर नदी और आसपास से 20 जुलाई की शाम एक हजार की संख्या में आधार कार्ड मछुआरों को मिले। सूचना मिलने पर एमपीएल ओपी प्रभारी गैलेन रजवार पहुंचे और सभी आधार कार्ड को जब्त कर लिया। लोग साइबर अपराधियों द्वारा आधार फेंके जाने या पोस्ट ऑफिस कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। मछुआरों ने बताया कि उन्होंने मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेंका। जाल में एक बोरा फंस गया। किसी तरह बोरे को नदी से निकाल कर खोला, तो देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए। बोरे में एक हजार से अधिक की संख्या में आधार कार्ड मिले। ज्यादातर आधार कार्ड 2014 में बने हुए थे। भागाबांध के कुछ लोगों को आधार कार्ड दे दिया गया।

 ‘भागाबांध में कुछ आधार कार्ड मिलने की सूचना है, यह गंभीर मामला है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।’

विजय कुमार राय, बीडीओ, निरसा

Share this: