Jharkhand News : हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मेरु के रेहदा डैम में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे नहाने के लिए गए थे और इसी दौरान डूबकर उनकी मौत हुई है। घटना 21 अगस्त की देर शाम की बताई जा रही है। तीनों बच्चे 12-13 वर्ष के बीच के हैं। सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण डैम के किनारे पहुंच कर बच्चों को निकालने में जुट गए। पुलिस और बीएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंच कर बच्चों को निकालने में लग गए। तीनों बच्चों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
तीनों बच्चों के पिता बीएसएफ में जवान
तीनों बच्चों के पिता बीएसएफ में जवान के पद पर तैनात हैं। तीनों बच्चों का परिवार डैम से दो किलोमीटर दूर मेरू में झारखंड चौक के पास रहते हैं। उनमें दो बच्चों की पहचान अंशु राज, पिता अजय प्रसाद और देवेश कुमार, पिता सुरेश राम हैं के रूप में की गई है। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद तीसरे बच्चे का शव निकाला गया, जिसकी पहचान रघु रजक, पिता राजीव रजक के रूप में की गई है।