Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और चलते-चलते अचानक डैम में पलट गई नाव, 9 लोग डूबे, एक ने तैरकर बचाई जान, राहत और बचाव कार्य…

… और चलते-चलते अचानक डैम में पलट गई नाव, 9 लोग डूबे, एक ने तैरकर बचाई जान, राहत और बचाव कार्य…

Share this:

Jharkhand News : कोडरमा जिले से 17 जुलाई को दुखद खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचखेरो जलाशय में चलते-चलते अचानक नाव पलट गई। नाव में सवार 9 लोग डूब गए। इनमें एक तैरकर जान बचाने में सफल रहा। सभी लोग गिरिडीह जिले से यहां घूमने आए थे। घटना लगभग दस बजे की है। डूबने वालों में शिवम सिंह 17 वर्ष, पलक कुमारी 14 वर्ष दोनों के पिता (प्रदीप सिंह), सिताराम यादव (40 वर्ष) व उनके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (08 वर्ष), बऊवा (05 वर्ष) तथा राहुल कुमार (16 वर्ष) व अमित (14 वर्ष) पिता प्रफुल सिंह के नाम शामिल हैं। 

एक तैरकर बाहर निकला सुरक्षित

जानकारी अनुसार, सभी लोग गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खेतो के बताए जा रहे हैं। वे पंचखेरो डैम घूमने आए थे। सभी एक नाव से डैम घूमने लगे। जैसे ही नाव डैम के बीच पहुंची अचानक नाव डूबने लगी। नाव डूबने के बाद ये नौ लोगों में सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाए, बाकी सभी लोग डूब गए।

अन्नपूर्णा देवी ने ली डीसी से जानकारी

 NDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है। राहत-बचाव कार्य जारी है। इधर, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने हादसे को लेकर डीसी से बात कर राहत-बचाव कार्य तेजी से चलाने को कहा है।

Share this: