Jharkhand News : रांची जिले के मांडर प्रखंड में 27 September को बारिश और वज्रपात ने करकरा गांव के रहने वाले दो युवकों की जान ले ली। मृतकों की पहचान तफेजुल हुसैन (20 साल) व अब्दुल रकीब (21 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक हाफिज थे। गांव के ही बगल में फुसराटांड़ स्थित एक मदरसा में पढ़ाई करते थे।
छुट्टी के बाद चले गए थे अपने घर
बताया जा रहा है कि दोनों युवक मदरसा से छुट्टी के बाद घर चले गए थे। खाना खाकर गांव के समीप स्थित मैदान में टहलने निकले थे। टहलने के दौरान ही बारिश शुरू होने पर पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गए।
अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो चुकी थी मौत
मैदान में फुटबॉल खेल रहे अन्य युवक उन्हें लेकर मांडर रेफ़रल अस्पताल पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार, मृतक तफेजुल हुसैन (पिता तानिश अंसारी) चार भाई-बहनों में मंझला था। अब्दुल रकीब छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। दोनों की आकस्मिक मौत से करकरा गांव में मातम है।