Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और इस तरह डीप बोरिंग के दौरान अचानक उठने लगीं आग की तेज लपटें, मीथेन गैस के रिसाव से…

…और इस तरह डीप बोरिंग के दौरान अचानक उठने लगीं आग की तेज लपटें, मीथेन गैस के रिसाव से…

Share this:

Jharkhand News : कोयला खनन क्षेत्रों में रह-रह कर मीथेन गैस के रिसाव की घटनाएं होती रहती हैं। इससे स्थानीय लोगों के जीवन की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे ही एक घटना झारखंड के रामगढ़ जिले में सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीप बोरिंग के दौरान अचानक यहां आग की तेज लपटें उठने लगीं। यह देखकर लोग हैरान रह गए। ऐसी घटनाओं से इलाके में पक्षियों की मौत की बात भी कही जा रही है। इन सबके पीछे मिथेन गैस का रिसाव है। लोगों में गैस रिसाव और पक्षियों की मौत को लेकर दहशत है।

मांडू प्रखंड में हुई यह घटना

जिले के मांडू प्रखंड के कोठीटांड और के लइयो करमाली टोला के पास गैस का रिसाव हुआ। बताया जा रहा है कि लगातार हुई बारिश और उसके बाद हुए वज्रपात के कारण जमीन से निकल रही मिथेन गैस ने आग पकड़ ली। इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना से जुड़े पदाधिकारियों को दी।

कई बार हो चुका मिथेन गैस का रिसाव

सीसीएल प्रबंधन के प्रोजेक्ट ऑफिसर पीओ बीके साहू ने घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इस संबंध में लइयो उत्तरी पंचायत के मुखिया सुरेश महतो उर्फ मदन ने बताया कि लइयो में आसपास दर्जनों जगह बोर-होल से अक्सर मिथेन गैस का रिसाव होते रहता है। इस वजह से हमेशा आग लगने का डर बना रहता है। इस समस्या का स्थाई समाधान होना जरूरी है।

Share this: