Jharkhand News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होेंने कोलकाता की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। कहा कि देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने 16 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे झारखंड के विकास को बल मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि देवघर एयरपोर्ट का सपना लंबे समय से देखा था। इस प्रोजेक्ट से झारखंड के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा। व्यापार और रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे।
10 किलोमीटर का रोड शो
एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की तरफ रवाना हुए। एयरपोर्ट से बैद्यनाथ धाम मंदिर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है। रोड शो करते हुए वो मंदिर जा रहे हैं। इस दौरान सड़क के किनारे खड़े लोग हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं।