Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और इस तरह रांची में एयरटेल के वेयरहाउस में लग गई भीषण आग, 50 करोड़ की संपत्ति राख, अभी भी…

…और इस तरह रांची में एयरटेल के वेयरहाउस में लग गई भीषण आग, 50 करोड़ की संपत्ति राख, अभी भी…

Share this:

Jharkhand News, Ranch, Namkum, Fire, Airtel Warehouse : झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के बरगवां स्थित एयरटेल के वेयरहाउस में 13 अक्टूबर की सुबह में देखते ही देखते भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखे 50 करोड़ से अधिक के सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर दमकल टीम को बुलाया। एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। अब तक आग पूरी तरह से नहीं बुझी है।

गोदाम से धुआं निकलता देख दी गई सूचना

जानकारी के अनुसार गोदाम में तीन सुरक्षा गार्ड तैनात थे। गुरुवार की भोर तीन बजे वेयरहाउस से उन्होंने धुआं निकलते देखा। इसके बाद वेयरहाउस के कर्मियों को सूचना दी। कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम को मौके पर बुलाया। सुबह पांच बजे टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। वेयरहाउस के दोनों गोदामों में आग फैल चुकी। आग बुझाने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जेसीबी की सहायता से वेयरहाउस की दीवारों को गिराया गया। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया। आगजनी में दोनों गोदाम का सारा सामान एवं गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया।

सेफ्टी के लिए नहीं है कोई कारगर प्रबंध

वेयरहाउस में मोबाइल टावर के सैकड़ों रोल कैसिंग वायर, महंगी मशीनें, माइक्रो वेव एंटिना, जीएसएम एंटिना सहित टावर में प्रयोग होने वाले अन्य सामान थे। जिस वेयरहाउस में आग लगी है, वहां सुरक्षा व्यवस्था एवं फायर सेफ्टी की उचित व्यवस्था नहीं थी। गोदाम में पानी की भी व्यवस्था नहीं है। व्यवस्था होने से समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था।

Share this: