Jharkhand News : झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी 29 जुलाई को भी मिली। गौरतलब है कि कल 28 जुलाई को ऐसी ही धमकी मिली थी। इस बार यह धमकी बाकायदा टेक्स्ट मेसेज करके दी गई है। 29 जुलाई को भी उसी नंबर से मेसेज भेजा गया था, जिससे 28 जुलाई को फोन कर धमकी दी गई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बार है, जब इस तरह की धमकी दी गई है।
CISF ने चलाया सर्च ऑपरेशन
हालांकि टेक्स्ट मेसेज मिलने के बाद CISF की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं बरामद हुई। धमकी देनेवाले ने अपना नाम रितेश पांडे बताया है। इस संबंध में एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि 28 जुलाई की दोपहर 12.15 बजे भी एयरपोर्ट के टर्मिनल मेनेजर को फोन कर धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने अपना नाम रितेश पांडे बताया और कहा कि एयरपोर्ट के अंदर कुछ सामान रख दिया गया है तथा उसकी कुछ डिमांड है, जिसे पूरा नहीं किया गया तो सामान उड़ जाएगा। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर 24 घंटे में धमकी देने वाले के नंबर का लोकेशन पता कर आरोपी को पुलिस क्यों नहीं पकड़ सकी है।