Jharkhand News : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी तीसरी बार मिली है। एयरपोर्ट के निदेशक को पहलेवाले नंबर से ही फिर धमकी मिली है। विगत गुरुवार से लेकर सोमवार यानी 1 अगस्त तक तीन बार उसी नंबर से रांची एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी एयरपोर्ट के निदेशक को दी गई। बता दें कि जिस नंबर से पहली बार धमकी मिली थी, वह नंबर नालंदा के रितेश पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अब तक आरोपी का गिरफ्तार न होना चिंता की बात है।
धमकी मामले की जांच में जुटी है पुलिस
रांची पुलिस का कहना है कि वे लोग आरोपी की गिरफ्तारी के करीब है़ं। एक टीम बिहार भी गई है़। पुलिस का कहना है कि लगता है कि कोई सिरफिरा है, जो इस तरह की हरकत कर रहा है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार एक बार फिर से रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट प्रबंधन एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मामले की भी जांच की जा रही है।