Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand news, transfer posting : प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर समेत 38 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती, जानें किसे कहां मिली ड्यूटी

Jharkhand news, transfer posting : प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर समेत 38 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती, जानें किसे कहां मिली ड्यूटी

Share this:

Ranchi Jharkhand latest Hindi news : रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस केन्द्र में प्रतीक्षारत दो इंस्पेक्टर, 13 सब-इंस्पेक्टर, चार एसआई और 19 एएसआई सहित कुल 38 पदाधिकारियों को अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया है। इनमें इंस्पेक्टर जॉन मुर्मू को रिम्स सुरक्षा प्रभारी, इंस्पेक्टर संजीव कुमार को विशेष अनुसंधान एवं अभियोजन इकाई, सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार को सुखदेव नगर थाना, सब-इंस्पेक्टर पृथ्वी सेन दास को जगरनाथपुर थाना, सब-इंस्पेक्टर राजनीति पासवान को तुपुदाना ओपी, सब-इंस्पेक्टर मनदीप उरांव को सुखदेवनगर थाना, एसआइ रामेश्वर बारी को मेसरा ओपी, एसआइ अमरनाथ कुमार सोनी को बुढ़मू थाना, सब-इंस्पेक्टर विजय मंडल को हिन्दपीढ़ी थाना, सब-इंस्पेक्टर इन्द्रदेव रजक को अरगोड़ा थाना, सब-इंस्पेक्टर संगीता कुमारी झा को महिला थाना, सब-इंस्पेक्टर सुहागनी सोरेन को नगड़ी थाना, एसआइ विवेकानंद दूबे को लोअर बाजार थाना, सब-इंस्पेक्टर रवि शंकर को कोतवाली थाना, सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय को डोरंडा थाना, सब-इंस्पेक्टर सूर्यकांत कुमार को लालपुर थाना, सब-इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार को सदर थाना, सब-इंस्पेक्टर विपुल कुमार ओझा को सुखदेव नगर थाना में पदस्थापित किया गया है।

झारखंड सरकार ने जारी की अधिसूचना

इसके अलावा एसआई राजीव कुमार को कांके थाना, एएसआई अनिल कुमार सिंह को सदर थाना, एएसआइ भगवान कुमार झा को रातू थाना, एएसआई राम प्रसाद पासवान को अरगोड़ा थाना, एएसआइ गणेश उरांव को डोरंडा थाना, एएसआइ महेश तिवारी को सुखदेव नगर थाना, एएसआई नकुल राम महली को कोतवाली थाना, एएसआइ रामपति प्रसाद को डोरंडा थाना, एएसआइ दिनेश कुमार मंडल को मैक्लुस्कीगंज थाना, एएसआई आशीष रंजन को बुढमू थाना, एएसआई उमेश मंडल को रातू थाना, एएसआई दानियल सुनील मूर्मू को लालपुर थाना, एएसआइ श्याम नंदन पासवान को पिठौरिया थाना, एएसआइ कैलाश शर्मा को अरगोड़ा थाना, एएसआई मो. कमाल को पंडरा ओपी, एएसआई सरोजनी कुमारी को जगरनाथपुर थाना, एएसआई उदय शंकर शर्मा को जगरनाथपुर थाना, एएसआई सरोज कुजूर को सदर थाना, एएसआई पूनम कुमारी डोरंडा थाना और अरविंद कुमार त्रिपाठी को जगरनाथपुर थाना भेजा गया है। इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलम्ब चार्ज लेने को कहा गया है।

Share this: