Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand news : बाल संरक्षण और बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों पर हम समाज को जागरूक करें : मनरेगा आयुक्त

Jharkhand news : बाल संरक्षण और बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों पर हम समाज को जागरूक करें : मनरेगा आयुक्त

Share this:

*दीन दयाल ग्राम स्वावलम्बन योजना से सम्बन्धित लोक प्रेरकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण  के सम्बन्ध में विशेष जानकारियां साझा की गयीं 

Ranchi Jharkhand latest Hindi news : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सर्ड भवन के सभागार में दीनदयाल ग्राम स्वावलम्बन योजना की प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं से मिल कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मुकेश कुमार-व्याख्याता, राजीव कुमार रंजन, अनिल यादव सहायक निदेशक एवं स्वावलम्बन योजना की कार्यरत स्वावलम्बी दीदियां उपस्थित थीं। मनरेगा आयुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्र एवं राज्य स्तर पर बच्चों के लिए बहुत सारी नीतियों का निर्धारण किया गया है। उन्हीं नीतियों को धरातल पर उतारने के लिए समाज के हर बच्चे; विशेषकर, जरूरतमंद बच्चे को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना ही हमारा कर्तव्य है। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों पर हम समाज को जागरूक कर सकें और बच्चों के प्रति दायित्वों का निर्वहन नीतिगत सिद्धांतों के मुताबिक कर सकें।

मिशन वात्सल्य का लक्ष्य

IMG 20221111 024722
कार्यशाला में मौजूद ग्रामीण महिलाएं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनरेगा आयुक्त ने मिशन वात्सल्य के मुख्य कार्यों के बारे में बताया कि “मिशन वात्सल्य” के मुख्य कार्यों में संवैधानिक निकायों के कामकाज में सुधार लाना, सेवा प्रदान करने के ढांचे को मजबूत बनाना, संस्थागत देखभाल और सेवाओं के स्तर में वृद्धि करना, गैर-संस्थागत समुदाय आधारित देखभाल को प्रोत्साहित करना, आपात स्थिति में पहुंच उपलब्ध कराना, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मिशन वात्सल्य का लक्ष्य भारत के हर बच्चे के लिए एक स्वस्थ एवं खुशहाल बचपन सुनिश्चित करना, उन्हें अपनी पूर्ण क्षमता का पता लगाने के लिए अवसर प्रदान करना, हर क्षेत्र में विकास के लिए सहायता प्रदान करना, उनके लिए ऐसी संवेदनशील, समर्थनकारी और समकालिक इको-व्यवस्था स्थापित करना है, जिसमें उनका पूर्ण विकास हो।

प्रेरक दीदियों ने साझा किये अपने अनुभव

इस दौरान सखी मण्डल की दीदियों ने बताया कि महिलाएं अब आत्मविश्वास से पूर्ण हैं। महिलाओं ने अपने विचार रखे। दीदियों द्वारा बताया गया कि अब लोग साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए गम्भीर दृष्टिकोण अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में योजनाओं के विषय में व इससे जुड़े लाभ से व्यापक रूप से ग्रामीणों को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विचार में परिवर्तन आने से जीवन में सकारात्मक दिशा मिली है। 

ग्रामीण क्षेत्र प्रगति की ओर अग्रसर

महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करने के क्रम में बताया कि किस प्रकार विचार में परिवर्तन आने से ग्रामीण क्षेत्र प्रगति की ओर अग्रसर हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा लायी गयी योजनाओं का सीधा लाभ हमें मिल रहा है। इसके लिए सभी ग्रामीण एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अब लोग साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए गम्भीर दृष्टिकोण अपना रहे हैं। इसके साथ ही दीदियों ने बताया कि वर्तमान में गांव का हर व्यक्ति प्रगति के लिए तैयार है, जिसमें उन्होंने जागरूक दृष्टिकोण के साथ कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। स्वावलम्बन योजना के तहत जल संरक्षण की विभिन्न संरचनाओं का निर्माण; यथा टीसीबी, मेढ़ बंदी, सोखता गड्ढा आदि के तहत कार्य जारी है। 

Share this: