Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: मतदान दिवस के दिन किसी को नहीं होगी आवागमन की असुविधा

Jharkhand: मतदान दिवस के दिन किसी को नहीं होगी आवागमन की असुविधा

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड, के. रवि कुमार ने कहा कि मतदान दिवस के दिन आम लोगों को किसी किसी भी प्रकट की आवागमन की असुविधा नहीं होनी चाहिए। विशेषतया जो भी प्रवासी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने घर या मतदान केन्द्र तक जायें, तो उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि मतदान का प्रतिशत झारखण्ड राज्य में अधिक्तम हो। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा  विकसित किये गये वेहिक्ल मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में सम्बन्धित पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि इससे निर्वाचन हेतु वाहनों का प्रबंधन सुगम होगा एवं वाहनों के अधिग्रहण एवं उपयोग में पारदर्शिता के साथ-साथ वाहन मालिकों, पेट्रोल पम्प मालिकों एवं वाहनों के संचालन से सम्बन्धित चालकों एवं क्लीनरों का भुगतान मतदान समाप्ति के दूसरे दिन सम्भव हो सकेगा। वह शनिवार को अपने कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिलों के निर्वाचन में वाहनों के प्रबंधन से सम्बन्धित पदाधिकारियों के लिए आयोजित वेहिक्ल मैनेजमेंट सिस्टम (VMS) के प्रशिक्षण सत्र को समाबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यातायात से सम्बन्धित सभी प्रवर्तन पदाधिकारी एवं प्रशासनिक/ पुलिस पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के साथ ही मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों, वाहनों पर लगाये गये नेमप्लेटों अथवा बगैर सक्षम प्राधिकार की अनुमति के लगाये गये झंडे-बैनर, प्रचार सामग्री, अनाधिकृत रंग-बिरंगे स्टिकर एवं कलर्ड विंडस्क्रीन पाये जाने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। जहां भी सम्बन्धित प्रावधानों के उलंघन का मामला प्रकाश में आये, वहां किसी भी दोषी व्यक्ति को नहीं बख्शें। मोटर वाहनों के प्रवर्तन के मामले में जान-बूझ कर शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाना है। स्वच्छ एवं निष्पक्ष एवं सुगम मतदान के लिए मतदाताओं की सुविधा के साथ साथ निर्वाचन से जुड़े कर्मियों के हित हेतु भी हमें कार्य करना है। उन्होंने कहा कि VMS वेब पोर्टल पर सभी जिले के पदाधिकारियों के लिए लॉग इन पैनल बना दिया गया है, जिससे वे इस पोर्टल में निर्वाचन कार्य में उपयोग में आने वाले वाहनों का प्रबंधन एवं उनके वेंडरों को भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी बैकलॉक डेटा हैं उनका यथाशीघ्र पोर्टल में संधारण कर लें, ताकि लोक सभा चुनाव में भुगतान से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने पाये। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल में वेंडरों को अग्रिम राशि उपलब्ध कराने, पेट्रोल/ डीज़ल हेतु कूपन एवं पोस्ट पेमेंट की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे वाहन एवं उनके ईंधन पर हुए खर्च का आकलन और भुगतान मतदान समाप्ति के पहले या दूसरे दिन ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय  के स्तर से सभी जिलों में चुनाव से सम्बन्धित यातायात प्रबंधन हेतु वेहिक्ल मैनेजमेंट सिस्टम पर सतत निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि यातायात प्रबंधन में आज के प्रशिक्षण में दिये गये दिशा-निर्देशों का शतशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनआईसी के पदाधिकारियों एवं सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से VMS वेबपोर्टल के बारे में लाईव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला को सचिव परिवहन विभाग कृपानन्द झा, पुलिस महानिरीक्षक इंद्रजीत महथा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं जिलों के संबंधित पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे।

Share this: