Jharkhand (झारखंड) के मांडर विधानसभा उपचुनाव का नोटिफिकेशन 30 मई को जारी हो गया। भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव के आदेश से राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। उपचुनाव के लिए उम्मीदवार अब नामांकन कर सकेंगे।
नामांकन की अंतिम तिथि 6 जून
छह जून तक नामांकन करने की अंतिम तिथि तय की गई है। 7 जून को नामांकन पत्र की समीक्षा की जाएगी। 9 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 23 जून को वोटिंग होगी और 28 जून को रिजल्ट आएगा।
इसलिए हो रहा बाई-इलेक्शन
गौरतलब है कि मांडर विधानसभा सीट विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होने के बाद खाली हुई। आय से अधिक संपत्ति मामले में 1 साल की सजा होने पर उनकी सदस्यता रद्द की गई। बंधु तिर्की 2019 के विधानसभा चुनाव झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर जीते थे। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को हराया था। इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। फिलहाल वे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी, जबकि भाजपा भी अपना उम्मीदवार देगी। इन दोनों दलों के बीच मुख्य रूप से मुकाबला होगा।