Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : झारखंड मंत्रालय का माहौल आज बिलकुल बदला-बदला था। एक तरफ ढोल-नगाड़े बज रहे थे, तो दूसरी तरफ अबीर- गुलाल उड़ रहे थे। सरकारी कर्मियों का उमंग-उत्साह और खुशी ; चरम पर था। आखिर हो भी क्यों नहीं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी जो मिली थी। इस अवसर पर झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लाइज फेडरेशन (JHAROTEF) ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मियों को पूरे मान-सम्मान के साथ बेहतर माहौल में काम करने का मौका मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दिशा में उनकी जायज मांगों को पूरा करने की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं, ताकि वे पूरी ऊर्जा के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए राज्य के विकास को गति दे सकें।
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लाइज फेडरेशन ने मुख्यमंत्री का किया जोरदार स्वागत, जताया आभार
Share this:
Share this: