New Delhi News : देश में आर्गनिक हस्तकरघा एवं वस्त्र उत्पादों का प्रमुख उत्पादक, झारखण्ड सरकार के उपक्रम के अंतर्गत आनेवाले झारखण्ड सिल्क, टेक्सटाइल एंड हैंडलूम डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन लिमिटेड (झारक्राफ्ट) अपने उत्पादों के लिए देश विदेश में चिर परिचित नाम हैं, जिनके सिल्क को काफी सराहा जाता है। अपने उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सोमवार को झारक्राफ्ट ने दिल्ली के जनपथ पर स्थित कॉटेज इंडस्ट्री के परिसर में अपना एक्लूसिव शो रूम खोला है। इसका उद्घाटन माननीय मंत्री उद्योग, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास झारखण्ड सरकार सत्यानंद भोक्ता ने किया।
झारक्राफ्ट कारीगरों को रोजगार भी मुहैया करता है
इस अवसर पर सत्यानंद भोक्ता जी ने कहा कि झारक्राफ्ट उत्कृष्ट उत्पादों के उत्पादन, बिक्री के साथ साथ बहुत से कारीगरों को रोजगार भी मुहैया करता है। सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज का परिसर विख्यात परिसर है। यहां न सिर्फ देश से अपितु विदेश से भी ग्राहक आते हैं। हमें आशा है कि हमारे इस प्रयास से झारक्राफ्ट को नये आयाम मिलेंगे।
दिल्ली में पहली बार है कि सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज के परिसर में किसी अन्य ब्रांड को स्थान मिला है, जो झारखण्ड के लिए उपलब्धि है।
झारक्राफ्ट ने यह नया कदम उठाया
इस अवसर पर सचिव उद्योग विभाग झारखण्ड सरकार प्रवीण टोप्पो ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तकरघा एवं वस्त्र उद्योग की वृद्धि को सुनिश्चित करने के लक्ष्य से झारक्राफ्ट ने यह नया कदम उठाया है। झारक्राफ्ट ‘मेक इन इंडिया’ की अवधारणा के साथ हस्तकरघा एवं वस्त्र उद्योग में गुणवत्त्ता और नवीनता की ओर अग्रसर है। झारखण्ड सरकार के उद्योग विभाग ने झारखण्ड के मिशन को सहयोग करने की प्रतिबद्धता को बढ़ा रहा है।
इस अवसर पर झारक्राफ्ट की प्रबंध निदेशक कीर्तिश्री जी ने बताया कि झारक्राफ्ट शुद्ध आर्गेनिक, चमकदार तसर रेशम का उत्पादन करनेवाला अग्रणी उत्पादक है। झारक्राफ्ट प्रदेश के रीलरों, सूतकातकों, बुनकरों, शिल्पियों अन्य को रोजगार मुहैया करा रहा है।
शोरूम से हमें बिजनेस आने की उम्मीद
यहां हमारे उत्पादों में झारखण्ड की पारम्परिक कला सोहराई, जादूपटिया आदि के अलग कांथा, जयपुरी और अन्य का मिश्रण उपलब्ध है। हमारे उत्पादों में झारखण्ड की पारम्परिक शिल्प, साड़ियां, डिजाइनर कुर्ती, सलवार सूट, शाल, होम डेकोरेटिव प्रोडक्ट, चादर, बैग, और उत्पाद उपलब्ध हैं। झारक्राफ्ट इससे पहले झारखण्ड, मुंबई, दिल्ली, बंगलुरु, कलकत्ता में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुका है। इस नये शो रूम सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज के परिसर के शो शोरूम से हमें बहुत अपेक्षा और बिजनेस आने की उम्मीद है। इस अवसर पर झारक्राफ्ट के महाप्रबंधक पंकज कुमार, सहायक महाप्रबंधक राहुल मिश्रा, कार्यप्रभारी हैंडलूम मनोज महतो और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।