Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand : यूपी-बिहार वालों का बंद होता है रास्ता, तो विपक्षी अड़ाते हैं टांग : हेमंत सोरेन

Jharkhand : यूपी-बिहार वालों का बंद होता है रास्ता, तो विपक्षी अड़ाते हैं टांग : हेमंत सोरेन

Share this:

  • झारखंडियों के हित में बननेवाले कानून से भाजपा-आजसू और उसके साथी यूपी-बिहार वालों के पेट में शुरू हो जाता है दर्द
  • झारखंड के निर्माण में यहां के लोगों ने अपनी आहुति दी है, यूपी और बिहार वालों ने तो सिर्फ झारखंड को लूटने का किया है काम
  • राज्य की सवा तीन करोड़ जनता जागरूक और चालाक, सब समझती है

Ramghar latest Hindi news : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार बजरंग महतो को जिताने के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। गुरुवार को रामगढ़ में उन्होंने तीसरी जनसभा चितरपुर प्रखंड में की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के निर्माण में यहां के लोगों ने अपनी आहुति दी है। यूपी और बिहार वालों ने तो सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है। जब झारखंडियों की सरकार बनी, तो यूपी और बिहार वालों का रास्ता यहां बंद होने लगा। यही वजह है कि भाजपा और आजसू एक बार फिर टांग अड़ाने के लिए तैयार हो गये हैं। झारखंडियों के हित में बननेवाले कानून से भाजपा-आजसू और उसके साथी यूपी-बिहार वालों के पेट में दर्द शुरू हो जाता है। लेकिन, हमारे राज्य की सवा तीन करोड़ जनता जागरूक और चालाक हो चुकी है। वह सब समझती है। इसके कारण 2019 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को उखाड़ फेंका है। इसके बाद से ही आजसू-भाजपा ने मिल कर केन्द्र सरकार के इशारे पर हमारी सरकार को गिराने का प्रयास किया। हमारे पीछे कई एजेंसियों को लगा दिया गया, लेकिन मैंने भी स्पष्ट संदेश दे दिया है कि हमारी सरकार आदिवासी, मूलवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक के आशीर्वाद से चल रही है। यहां कुछ भी नहीं मिलनेवाला है।

रोजगार के लिए लोन महागठबंधन की सरकार ने दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, पशुधन योजना, कृषि योजना, रोजगार के लिए लोन की बात आती है, तो वह महागठबंधन की सरकार ने लोगों को दिया है। 2019 में जब ममता देवी इस विधानसभा क्षेत्र से जीत कर गयी तब इस विधानसभा में मात्र 3300 विधवाओं को पेंशन मिलती था। आज 15,500 विधवाओं को यह सरकार पेंशन दे रही है। 2019 में मात्र 6000 वृद्धों को पेंशन का लाभ मिलता था। आज 45,500 लोगों को पेंशन मिल रही है। दिव्यांग पेंशन योजना में तब मात्र 6300 लोग शामिल थे, आज 10,000 से अधिक लोग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 1,28,000 लोगों को राशन कार्ड बना कर बांटा है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, पारा शिक्षकों को उनका अधिकार देने, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया है। चुनावी सभा को मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रत्याशी बजरंग महतो, पूर्व विधायक योगेन्द्र महतो, संजीव बेदिया ने भी सम्बोधित किया।

Share this: