Jharkhand के देवघर में महाशिवरात्रि पर 1 March को वैद्यनाथ मंदिर में अचानक अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। ऐसा पता चल रहा है कि कुछ शिवभक्त VIP गेट से जलाभिषेक के लिए अंदर जाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान कुछ देर के लिए हालात अनियंत्रित हो गए। भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी भांजी। कुछ भक्तों को चोट लगने की बात भी कही जा रही है, पर देवघर डीसी ने इससे इनकार किया है। जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने हालात को संभाल लिया।
डीसी ने कहा, कुछ लोग अफवाह फैलाने की कर रहे कोशिश, व्यवस्था दुरुस्त
देवघर के डिप्टी कमिश्नर (DC) मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि पूरी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। कुछ लोग अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे बचने की आवश्यकता है। देवघर जिला प्रशासन की पूरी निगरानी में यह प्रक्रिया बेहद सुचारू तरीके से संचालित की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। हर साल भीड़ बढ़ाने पर थोड़ी बहुत समस्या आती है। प्रशासन ने इसे बेहद बेहतर तरीके से संभाला है।