Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, vande Bharat train : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितम्बर को देश के अलग-अलग राज्य के लिए नौ ‘वंदे भारत ट्रेन’ का आॅनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसमें रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। चेन्नई कोच फैक्टरी से दक्षिण-पूर्व रेलवे को इस ट्रेन के लिए आठ रैक भी आवंटित कर दिये गये हैं। साथ ही, द-पू रेल मुख्यालय की ओर से इस ट्रेन के लिए रूट भी तय कर दिया गया है। महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन रांची से रवाना होगी और मुरी, झालदा, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, घाटशिला, झाड़ग्राम व खड़गपुर होते हुए हावड़ा जायेगी। पहले दिन ट्रेन का ट्रायल दोपहर 12:45 बजे निर्धारित किया गया है। फिलहाल, नियमित रूप से परिचालन के लिए ट्रेन की समय सारिणी का निर्धारण अभी नहीं हुआ है।
दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से इस ट्रेन के लिए बोर्ड को दो समय सारिणी भेजी गयी है। पहली समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन के हावड़ा से रवाना होने का समय सुबह आठ बजे और रांची पहुंचने का समय दोपहर 12:55 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं, वापसी में ट्रेन को दोपहर 3:20 बजे रांची से रवाना करने और रात 8:10 बजे हावड़ा पहुंचने का प्रस्ताव दिया गया है। दूसरी समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन सुबह 5:20 बजे रांची से रवाना होगी और सुबह 11:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और रात 10:10 बजे रांची पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार, यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसके रखरखाव की जिम्मेदारी रांची रेल मंडल को दी जायेगी। इस ट्रेन में आठ कोच होंगे।
विजयवाड़ा-चेन्नई रूट पर वंदे भारत को पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितम्बर को विजयवाड़ा-चेन्नई रूट पर वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली झंडी दिखा कर शुभारम्भ करेंगे। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी दोपहर 12.30 बजे विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना करेंगे। इस विशेष ट्रेन के स्टॉपेज कम है और विजयवाड़ा से चेन्नई मात्र छह घंटे 40 मिनट में पहुंचेगी।
इस कार्यक्रम के लिए एनटीआर कमिश्नरेट पुलिस, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (पीआरएफ) प्रमुख ट्रेन के शुभारम्भ के लिए विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सम्भाल रहे हैं। इसके शुभारम्भ के लिए विजयवाड़ा रेलवे के अधिकारी भी व्यापक इंतजाम कर रहे हैं। इस उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री, संसद सदस्य, विधायक, एमएलसी और भारतीय रेलवे के अधिकारी भी शामिल होंगे।