Jharkhand (झारखंड) में राज्यसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन में कांग्रेस और झामुमो में कल जो दोस्ती दिख रही थी, आज उसमें दरार दिखने लगी। दोनों की राहें अलग हो गईं। राज्यसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की दावेदारी को खारिज करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी पार्टी से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी नेता महुआ माजी की उम्मीदवारी का एलान किया।
शिबू सोरेन के आदेश पर हुआ फैसला
इससे पहले कांग्रेस की ओर से कई बार कहा गया था कि राज्यसभा में कांग्रेस को मौका दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का कोई नेता या कार्यकर्ता गठबंधन की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार होगा। लेकिन, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के दावों पर विराम लगा दिया है। रांची में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके हेमंत सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर पार्टी की महिला नेत्री महुआ माजी के नाम का एलान कर दिया है। मीडिया से मुखातिब होते हुए हेमंत सोरेन ने कहा की जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आदेश से पार्टी ने महुआ माजी को राज्यसभा का टिकट दिया है।