Jharkhand (झारखंड) में राज्यसभा चुनाव को लेकर जेएमएम और कांग्रेस के बीच समझौता नहीं हो सका। कांग्रेस पार्टी के दावे को दरकिनार करते हुए जेएमएम ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। जेएमएम ने महिला प्रकोष्ठ की केन्द्रीय अध्यक्ष और साहित्यकार डॉ. महुआ माजी को एकतरफा निर्णय लेकर मैदान में उतार दिया। 31 मई को जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने राज्यसभा के लिए विधिवत अपना नॉमिनेश दाखिल कर दिया। इस मौके पर कॉन्ग्रेस के नेता अनुपस्थित रहे एक तरह से उन्होंने पूरी प्रक्रिया से दूरी बनाकर अपनी नाराजगी जता दी है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय रांची पहुंच चुके हैं और विधायकों तथा पार्टी के अन्य नेताओं से विचार विमर्श कर रहे हैं।
साथ दिखा राष्ट्रीय जनता दल
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और सीएम हेमंत सोरेन ने खुद मौजूद रहकर महुआ माजी का पर्चा भरवाया। उन्होंने दो सेटों में नामांकन भरा। एक सेट में हेमंत सोरेन और दूसरे सेट में आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता पहले स्थान के प्रस्तावक बने। इस दौरान झामुमो और राजद के कई नेता और विधायक मौजूद रहे। कांग्रेस ने इस पूरी प्रक्रिया से अपने को दूर रख कर जेएमएम के एकतरफा निर्णय से असहमति जताई है।