होम

वीडियो

वेब स्टोरी

…और अचानक इस कबाड़ी की दुकान में शुरू हो गया गैस लीकेज, एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला, नहीं तो हो सकता था…

Screenshot 20220624 213548 Chrome

Share this:

Jharkhand (झारखंड) की राजधानी रांची में 24 जून को तत्काल यदि एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा नहीं संभाला होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।  शहर के कोकर चौक के पास एक कबाड़ी की दुकान में रखे सिलिंडर से अचानक गैस लीकेज शुरू हो गया। इसकी चपेट में आकर दुकान में बैठे पिता-पुत्र बीमार हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

की जा रही सिलिंडर की जांच

 घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कबाड़ी की दुकान में रखे सिलिंडर से गैस रिसने की गंध आ रही थी। कबाड़ी की दुकान पर बैठे धन प्रकाश साहू और उनके बेटे चंदन साहू उस रिसाव के शिकार हो गए। उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और मामले को अपने हाथ में लिया। एनडीआरएफ की टीम ने सिलिंडर को जब्त कर थाना को सौंपा दिया। उसकी जांच की जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates