Jharkhand (झारखंड) की राजधानी रांची में 10 जून को हुई हिंसा के बाद 17 जून को जुमे के नमाज ड्रोन की निगरानी में हुईl मेन रोड के रत्न टॉकीज चौक के पास स्थित एकरा मस्जिद के पास ड्रोन उड़ाकर पुलिस ने पूरे इलाके का जायजा लियाl नमाज पूरी होने तक ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर भी रखी गई। जगह-जगह ड्राप गेट भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, ताकि हर आने-जानेवाले पर पुलिस की नजर रहेl
पूरे शहर में शांति व्यवस्था बहाल
पुलिस ने दावा किया कि अभी तक शहर में शांति व्यवस्था बहाल हैl दरअसल स्थानीय प्रशासन को ऐसा इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि पिछले जुमे की तरह इस जुमे को भी सड़कों पर प्रदर्शन की संभवना हैl इसमें महिलाएं भी शामिल हो सकती हैंl इस इनपुट के आधार पर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थीl
जिला पुलिस के अलावा रैप और रेफर के जवान तैनात
बड़ी संख्या में जिला पुलिस, रैफ और रैप की कंपनियां भी तैनात की गई l पिछले जुमे को हुई हिंसा से सबक लेते हुए सभी जवानों को दंगारोधी उपकरणों से पूरी तरह लैस रखा गयाl इसके अलावा वाटर कैनन, वज्र वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी शहर में जगह-जगह पर तैनात की गईंl