Jharkhand (झारखंड ) में रांची जिला के मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गंगोत्री कुजूर के नाम पर मुहर लगा दी है। बीजेपी ने पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को चुनाव मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि इससे पहले 2 जून को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में पार्टी की मीटिंग हुई थी। इसमें संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई थी और नामों की अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी गई थी।
शिल्पी नेहा तिर्की महागठबंधन की प्रत्याशी
इससे पहले बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था। बता दें इससे पहले गंगोत्री कुजूर मांडर विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं। 2014 में वो बंधु तिर्की को हराकर पहली बार विधायक बनी थीं।
23 जून को होगी वोटिंग
इस सीट पर 23 जून को वोटिंग होगी। बंधु तिर्की को एक मामले में सजा मिलने के बाद से सदस्यता समाप्त हो गई है। इसके बाद से विधानसभा की यह सीट रिक्त है। बंधु तिर्की इस सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। तीनों बार अलग-अलग दल से चुनाव जीते हैं।