Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : शहर को जाममुक्त बनाने के लिए शनिवार को रांची पुलिस ने दुकानदारों से अपील की है कि वे दुकान का सामान सड़क और फुटपाथ पर नहीं लगायें। इससे निगम क्षेत्र में जाम लगता है। शहर में फ्लाईओवर के निर्माण के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर बोझ बढ़ा है। ऐसे में आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ठेले, खोमचे या अन्य स्ट्रीट वेंडर यातायात बाधित न करें
पुलिस ने कहा है कि ठेले, खोमचे या अन्य स्ट्रीट वेंडर आवागमन को बाधित नहीं करें। एम्बुलेंस की आवाज सुनने पर उसे आगे जाने का रास्ता दें। ऐसा करने पर कई लोगों की जान बच सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहनों को जहां-तहां नहीं लगायें। इन सभी कार्यों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए 20 सितम्बर से विशेष अभियान चलाया जायेगा। यह आदेश एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जारी किया है। इससे पूर्व एसएसपी ने बाइक से रांची की सड़कों का निरीक्षण किया था। इसके बाद लोगों से अपील की गयी है।