Jharkhand (झारखंड) में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले के आरोपी पूर्व मंत्री और विधायक कमलेश सिंह के बेटा सूर्य सोनल सिंह और बेटी अंकिता सिंह पर आरोप तय करने के लिए 18 जून को सुनवाई हुई। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इससे पूर्व अदालत ने दोनों आरोपियों से उनके ऊपर लगे आरोप के बारे में सवाल किए। इस पर दोनों ने ही आरोपों को नकारते हुए कहा कि वे मामले में निर्दोष हैं। आगे ट्रायल फेस करेंगे।
10 अक्टूबर 2009 को दर्ज हुआ था मुकदमा
इस मामले के आरोपी कमलेश सिंह के दामाद नगेंद्र मोहन सिंह की तबीयत खराब होने की वजह से वह कोर्ट नहीं पहुंचे। अदालत में उनके खिलाफ आरोप तय करने के लिए 29 जून को सुनवाई की तारीख निर्धारित की है।
बता दें कि कमलेश सिंह, उनकी पत्नी मधु सिंह, बेटे, बेटी और दामाद पर 5.83 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय ने 10 अक्टूबर 2009 को इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। ईडी की जांच में दामाद, बेटी तथा बेटे का नाम सामने आया था।