Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

JHARKHAND : पतंजलि का फर्जी अकाउंट बना कर 72,600 रुपये ठगे, बोकारो में मामला दर्ज

JHARKHAND : पतंजलि का फर्जी अकाउंट बना कर 72,600 रुपये ठगे, बोकारो में मामला दर्ज

Share this:

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का फर्जी खाता बनाकर साइबर अपराधी ने एक रिटायर्ड बीएसएल कर्मी से 72,600 रुपये की ठगी कर ली। बोकारो स्थित सेक्टर-चार एफ निवासी भुक्तभोगी रघुवर नारायण वर्णवाल ने मंगलवार को सेक्टर-4 थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले में एक मोबाइल नंबर धारक और राउरकेला निवासी सृष्टि घोष को आरोपित बनाया गया है। बताया जाता है कि पीड़ित रघुवर नारायण वर्णवाल पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में अपना इलाज कराना चाह रहे थे। इंटरनेट पर संस्था का पता खोजने के दौरान एक मोबाइल नंबर मिला, जो संस्था के रिसेप्शन के नाम से बताया गया। उस नंबर पर बात करने के बाद वर्णवाल ने पतंजलि योगपीठ में अपना रजिस्ट्रेशन कराया। साथ ही 10 दिन के इलाज, भोजन और रहने के लिए होने वाले खर्च के नाम पर अभियुक्त ने इंडियन बैंक के पतंजलि खाता में 72,600 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। रुपये भेजने के बाद वर्णवाल के व्हाटसऐप पर भुगतान की रसीद भेजी गयी। साथ ही 11 से 21 मार्च, 2022 तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में इलाज कराने से संबंधित स्वीकृति पत्र भी भेजा गया था।

साइबर अपराधी का खाता फ्रिज

इस बीच गत 3 मार्च, 2022 को वर्णवाल ने पतंजलि की वेबसाइट पर जाकर जांच की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने बताया कि ठगी की जानकारी मिलते ही बैंक गया। यहां जाने पर पता चला कि जिस खाता में रुपये भेजे गये हैं। वह खाता राउरकेला के सृष्टि घोष के नाम से संचालित है। इसके बाद वर्णवाल ने साइबर सेल को मामले की जानकारी दी। साइबर सेल ने पीड़ित की शिकायत पर उक्त खाता को फिलहाल फ्रिज करा दिया है। साथ ही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

Share this: