Jharkhand में धनबाद के एक स्कूल में 3 मार्च को अचानक ‘भूत का भय’ प्रवेश कर गया। भय इसलिए कि क्लास में अचानक आई डरावनी आवाज ने परीक्षा दे रहीं सभी छात्राओं को भयभीत कर दिया और वे ‘भूत आया,भूत आया’ कहकर चिल्लाने लगीं। फिर कक्षा छोड़कर भागने लगीं। बताया जा रहा है कि क्लास में कुछ छोटी उम्र की छात्राएं सदमे में चली गईं, जिन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस और टीचर भी उन्हें समझाते रहे कि भूत होता ही नहीं है, लेकिन छात्राएं मानने को तैयार नहीं हुईं।
अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल का मामला
यह मामला धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल का है। बताया जा रहा है कि रोज कि तरह 3 मार्च को भी कक्षा चल रही थी। इस दौरान छात्राओं का टेस्ट हो रहा था। इसी दौरान एक जोरदार डरावनी आवाज आई। इसके बाद क्लास में एग्जाम दे रही छात्राएं भूत आया, भूत आया चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगीं।
पुलिस ने भी बच्चियों को समझाया
भूत की अफवाह पर क्लास से भाग रही छात्राओं को शिक्षिकाओं ने समझाने के लिए कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाकर क्लास में दोबारा भेजने का प्रयास किया। समझाया कि भूत होता ही नहीं है, लेकिन लड़कियां इतनी डर गईं कि वह क्लास में जाने को तैयार नहीं हुईं।
दो तरह की हो रही हैं बातें
भूत को लेकर दो तरह की बातें सामने आईं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि परीक्षा को रोकने के लिए किसी साजिश के तहत ऐसी अफवाहें उड़ाई। इस अफवाह के कारण छात्राएं डर गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि स्कूल परिसर में ही विद्यार्थियों के दो गुटों में विवाद हुआ था। अचानक शोर होने के कारण दूसरी कक्षा में परीक्षा दे रहीं छात्राएं डर गईं।