Jharkhand (झारखंड) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर 22 मार्च की देर शाम देर शाम महागठबंधन में शामिल सभी दलों के विधायकों का जुटान हुआ। इसे सामान्य डिनर का जुटान समझें अथवा इसका कोई राजनीतिक मायना भी है, यह भी महत्वपूर्ण है। ध्यान देने लायक बात यह है कि बजट सत्र शुरू होने के पहले इन दलों के विधायकों की कोई बैठक नहीं हुई थी। सदन में अभी बहुत महत्वपूर्ण काम बाकी हैं। इसे ध्यान में रखकर सभी विधायकों की सदन में उपस्थिति और जनता के हित संबंधित सभी मुद्दों पर सदन के अंदर और बाहर एकजुटता दिखाने के ख्याल से यह बैठक महत्वपूर्ण है।
सीएम ने कहा, जनता के मुद्दों पर सदन के अंदर और बाहर दिखाएं एकजुटता
मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सदन में कई सरकारी संकल्प पारित होने हैं। बजट सत्र के तीन दिन और शेष हैं। ऐसे में सत्ता पक्ष के सारे विधायक सदन में मौजूद रहें। बीच में बाहर ना निकलें बैठक में कांग्रेस के विधायक और मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कांग्रेस और झामुमो के विधायक मौजूद थे।