Palamu latest Hindi news : गुरु-शिष्य को रिश्ते को कलंकित और तार-तार कर रख देने वाली घटनाएं अब कोई नई बात नहीं रहीं, परंतु जब भी कहीं ऐसी कोई बात होती है तो गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते कठघरे में खड़े तो हो ही जाते हैं। इस बार ऐसा ही कुछ झारखंड के पलामू जिला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिरजा में हुआ है। यहां संजय कुमार चौधरी नामक शिक्षक छात्राओं से यह पूछ बैठा कि ससुराल जाकर आखिर क्या करोगी, सुहागरात कैसे मनाओगी।
गुस्साए ग्रामीण पहुंचे स्कूल, बरपाया हंगामा
पारा शिक्षक के कमेंट से आहत छात्राओं ने पिछले दिनों अपने अभिभावकों को बताया था कि शिक्षक साथ में बैठने और खाना खाने तथा दुपट्टा हटाने की बात भी करता था। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे शनिवार को समूह में विद्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा बरपाया। इधर, इस घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक को भी नहीं थी। बाद में उन्होंने बैठक की और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन अभिभावकों को दिया।
शिक्षक ने मांगी माफी तो मामला हुआ शांत
इस बीच अभिभावकों को हंगामा करता देख प्रधानाध्यापक ने पारा शिक्षक को बुलाया तो उसने न सिर्फ अपनी गलती स्वीकार की, बल्कि छात्राओं और अभिभावकों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। उसने स्पष्ट कहा कि भविष्य में ऐसी शिकायत कभी नहीं मिलेगी, तब जाकर मामला शांत हुआ।