Ranchi news : राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार को कहा कि सरहुल त्योहार को देखते हुए जैक मैट्रिक-इंटर की 24 मार्च की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ायी जायेगी। इसके लिए कहीं किसी तरह का विरोध करने की जरूरत नहीं है।
मालूम हो कि झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होनेवाली है। 24 मार्च को सरहुल का त्योहार है। जैक बोर्ड ने इस दिन भी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इसको लेकर कई नेताओं और आदिवासी समुदाय के लोगों में विरोध और रोष देखने को मिल रहा था। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हर सम्भव डेट आगे बढ़ायी जायेगी। कैलेंडर में गलती के कारण यह डेट निर्धारित हुई थी। इसमें सुधार कर लिया जायेगा। उन्होंने अपील की है कि इस बात को लेकर कहीं किसी तरह का विरोध ना करें। त्योहार है, सब का त्योहार है। परीक्षा तिथि आगे बढ़ा दी जायेगी।
इससे पहले आदिवासी सरना समिति के जगलाल पाहन ने कहा था कि आदिवासी समाज का सबसे बड़ा पर्व सरहुल होता है। इस दिन सरकार को एग्जाम की तिथि घोषित नहीं करनी चाहिए। इस दिन परीक्षा होने पर बच्चों पर काफी प्रेशर बना रहेगा। वह अपने पर्व को ढंग से नहीं मना पायेंगे।
केन्द्रीय सरना समिति अध्यक्ष बबलू मुंडा ने भी परीक्षा की डेट को लेकर कहा था कि आदिवासियों का इतना बड़ा पर्व और इस दिन बच्चे पर प्रेशर देना अच्छा नहीं है। सरकार को 24 मार्च की परीक्षा तिथि बदलनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है। झारखंड में 24 मार्च को गणित की परीक्षा तय है। इसे लेकर भाजपा सहित कई आदिवासियों संगठनों ने तिथि बदलने की मांग की थी।
Jharkhand: मार्च को होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा तिथि में होगा बदलाव : शिक्षा मंत्री
Share this:
Share this: