Ranchi kolhan latest Hindi news : झारखंड के नौ नक्सलियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। ये वैसे नक्सली हैं, जिन्होंने राज्य को काफी नुकसान पहुंचाया है। इन्होंने आर्थिक और सामाजिक विकास की गतिविधियों को बाधित तो किया ही है, दर्जनों नक्सली मुठभेड़ में इन्होंने बड़े पैमाने पर जान-माल को भी नुकसान पहुंचाया है। रेलवे ट्रैक और पल-पुलिया उड़ाए, निर्माण कार्य में लगीं अरबों की गाड़ियां और उपकरण जला डाले। इनमें से कई नक्सलियों पर सरकार ने कई लाख से लेकर करोड़ रुपए तक के इनाम घोषित कर रखें हैं। इनमें से कुछ जहां पुलिस की गिरफ्त में है, वहीं कुछ भागे-भागे फिर रहे हैं। बहरहाल पुलिस विभाग की अनुशंसा पर सरकार ने इन सभी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।
जिन पर चलेगा मुकदमा
प्रशांत बोस, महाराजा प्रमाणिक उर्फ राज, राम मांझी उर्फ अनल उर्फ रमेश, अमित मुंडा मुंडा उर्फ चुका मुंडा, जीवन कांडुलना, प्रभात मुंडा, विमल लोहरा, नेल्सन कंडीर व सुलेमान कंडीर। ये सभी नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
यूं गिरफ्त में आया नक्सलियों का थिंक टैंक
नक्सलियों का थिंक टैंक कहा जाने वाला प्रशांत बोस को पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया है। पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि रही है। एक करोड़ रुपये का इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढा को उसकी पत्नी के साथ तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इलाज कराने चांडिल के एक अस्पताल पहुंचा था। इलाज कराने के बाद वह स्कार्पियो से बंगाल की ओर जा रहा था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया।