Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: इस फूल से बढ़ जाएगी आपके घर-आंगन की सुंदरता और खुशबू से रहेंगे तर बतर

Jharkhand: इस फूल से बढ़ जाएगी आपके घर-आंगन की सुंदरता और खुशबू से रहेंगे तर बतर

Share this:

Jharkhand Horticulture Mission, Jharkhand news, orchid flower, Ranchi news: झारखंड बागवानी मिशन ने अंतरराष्ट्रीय प्रजाति का एक ऐसा फूल विकसित किया है, जो वातानुकूलित कमरों में डेढ़ से दो महीने तक अपनी ताजगी बनाए रखेगा। आर्किड नामक इस फूल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रति स्टीक 40 से 50 रुपये है। अपनी खूबसूरती के लिए अमेरिका, श्रीलंका, फिलीपींस, आस्ट्रेलिया समेत देश के कई राज्यों में अपनी पहचान स्थापित कर चुके आर्किड की व्यावसायिक खेती की संभावनाओं की तलाश अब झारखंड में भी की जा रही है। 

विश्व फूल बाजार में आठ से 10 फीसद की भागीदारी 

विश्व फूल बाजार में आठ से 10 फीसद की भागीदारी रखने वाले आर्किड की लगभग 13 सौ प्रजातियां भारत में भी पाई जाती है। चेन्नई, कोच्चि, बंगलुरू, मुंबई, तिरूवनंतपुरम, पुणे, सिक्किम एवं गुवाहाटी में बहरहाल इसकी सफल खेती की जा रही है। 75 से 80 फीसद आर्द्रता आर्किड की वृद्धि के लिए उपयुक्त मानी जाती है। इसी तरह 20 से 28 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान और 18 से 21 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान आर्किड के पौधों की वृद्धि और फूलों के खिलने के लिए उपयुक्त है। 

एक हेक्टेयर भूमि से पांच लाख तक की आमदनी

लगभग एक हेक्टेयर भूमि में आर्किड की वैज्ञानिक तरीके से खेती कर कोई भी बेरोजगार सालाना पांच से सात लाख रुपये की आमदनी कर सकता है। झारखंड की जलवायु इसके लिए उपयुक्त है। झारखंड बागवानी मिशन इस मामले में जहां उन्हें तकनीकी सहायता प्रदान करने को प्रतिबद्घ है, वहीं इसे प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी तक का प्रावधान है।

Share this: