Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : चान्हो थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में गोविंद कुमार यादव, गुलाम गौस और मो फराज आलम उर्फ शाहरुख खान शामिल है। इनके पास से सात अलग-अलग कंपनी के मोबाईल, दो सिम कार्ड और चार आधार कार्ड बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी हारिश बिन जमा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चान्हो थानान्तर्गत चोड़ा और बुढ़मू को जोडने वाली पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल निर्माण का कार्य करा रहे कम्पनी के मालिक को छह सितम्बर को वाट्सएप्प कॉल के माध्यम से पांच लाख रूपया लेवी की मांग की गई। लेवी की मांग टीपीसी के एरिया कमांडर विक्रम गंझु ने की।
पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी
पैसे नहीं देने पर गोली मारने एवं काम नहीं होने देने की धमकी भी गंझु ने दी । इस संबंध में छह सितम्बर को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। साथ ही धमकी देने वाले ने कहा गया था कि मोबाईल नंबर के पीछे मत पड़ो ऐसे काफी फर्जी सीम एवं सीम लेने का तरीका हम लोगों के पास उपलब्ध है। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अनुसंधान और तकनीकी सहयोग के क्रम में मो फराज आलम ने पांच सिम कार्ड नंबर लेकर गुलाम गौस एवं गोविन्द के जरिये टीपीसी के एरिया कमांडर विक्रम गंझू को दिया। विक्रम गंझू ने मोबाईल से धमकी देकर लेवी के लिए राशि की मांग की। पुलिस ने मामले में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और घटना में इस्तेमाल किये गए मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया।