Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के समक्ष हुए दो समझौते, रांची में 5000 छात्रों की क्षमता वाली बनेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के समक्ष हुए दो समझौते, रांची में 5000 छात्रों की क्षमता वाली बनेगी अत्याधुनिक लाइब्रेरी

Share this:

Jharkhand latest Hindi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं केन्द्रीय कोयला तथा खान मंत्री प्रह्लाद जोशी की गरिमामयी उपस्थिति में झारखंड सरकार एवं कोल इंडिया भारत सरकार की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) एवं ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ दो महत्त्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एम.ओ.यू.) सम्पन्न हुआ। इस दौरान बताया गया कि रांची विश्वविद्यालय परिसर मोरहाबादी रांची में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा सी.एस.आर. मद से उपलब्ध करायी जानेवाली राशि से 5000 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमतावाले पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का निर्माण किया जायेगा। यह भी बताया गया कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) द्वारा राज्य के गोड्डा जिला स्थित महागामा में 300 शैय्या की आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी को शॉल ओढ़ा कर स्वागत तथा सप्रेम स्मृति चिह्न भेंट की। मौके पर केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को शॉल ओढ़ा कर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक महागामा दीपिका पांडेय सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खान सचिव अबू बकर सिद्दीकी, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सी.सी.एल.) के सीएमडी पी.एम. प्रसाद, डायरेक्टर पर्सनल हर्ष नाथ मिश्रा, जीएम सीएसआर एल. बालाकृष्णा, नोडल अधिकारी शंकर झा, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के वेलफेयर एवं सीएसआर जीएम बी.के. झा, सीएमडी ए.पी. पंडा, निदेशक कार्मिक आहूति स्वाईं सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

समझौते की ये रही खास बातें

  • सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड्स (सीसीएल) द्वारा सीएसआर मद से रांची विश्वविद्यालय परिसर, मोरहाबादी, रांची में लगभग 02 एकड़ भूमि पर 5000 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमतावाले राज्य स्तरीय पुस्तकालय निर्माण हेतु 62,43,39,300/- (बासठ करोड़ तैतालीस लाख उन्चालीस हजार तीन सौ रुपये) मात्र से पुस्तकालय भवन का निर्माण करायी जायेगी, जो लगभग 11753 sq.mtr. क्षेत्र के G+5 भवन होगा। निर्माण कार्य लगभग 02 वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा।
  • उक्त राज्य स्तरीय पुस्तकालय भवन में 6 लिफ्ट्स, ई-रिसोर्स & जनरल सेक्शन, कान्फ्रेंस रूम, रिफ्रेंस बुक, बुक सेक्शन, इंडस्ट्रियल रिपाॅजिटरी, थीसिस, डिजर्टेशन, रिपोर्ट एंड न्यूज पेपर सेक्शन, डिजिटल लाइब्रेरी सेक्शन, सोलर रूफटाॅप पैनल्स फाॅर पावर जनरेशन, एसटीपी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एनर्जी एफिसिएंट लाइटिंग सिस्टम्स, क्विक मैनेजमेंट, डबल वाॅल सिस्टम काॅन्सिडर्ड टू रिड्यूस हिट गेन, सफिसिएंट पार्किंग, माॅड्यूलर फर्नीचर, कबिकल्स फाॅर ग्रुप स्टडी, मीटिंग रूम्स, मेडिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया/कैंटीन मिनी ऑडिटोरियम, की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
  • झारखण्ड राज्य जो ट्राइबल बहुल राज्य की राजधानी रांची शहर में विभिन्न जिलों से अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राएं यहां आकर अध्ययन करते हैं, जो उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा (सिविल सर्विसेज, स्टेट पीएससी, एसएससी, रेलवेज आदि) की तैयारी भी कर रहे हैं, वे उक्त पुस्तकालय निर्माण होने से लाभान्वित होंगे। उक्त भवन के निर्माण के फलस्वरूप यह राज्य के लिए अद्वितीय शैक्षिक संस्था के रूप में विकसित होगा।

गोड्डा के महागामा में बनेगा 300 बेडवाला आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल

  • ओपीडी क्षेत्र और अन्य सम्बन्धित बुनियादी ढांचे के साथ एक जी+3 अस्पताल भवन का निर्माण किया जायेगा।
  • आईसीयू और अन्य सुविधाओं के साथ मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल यूनिट की होगी सुविधा।
  • अस्पताल की सभी सुविधाएं, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ आवासीय भवन का निर्माण।

Share this: