Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: वाहन चेकिंग के दौरान ब्राउन सुगर के साथ दो तस्कर धराये, बुलेट पर थे सवार, बाइक जब्त, जब्त ब्राउन सुगर की बाजार में कीमत पांच लाख

Jharkhand: वाहन चेकिंग के दौरान ब्राउन सुगर के साथ दो तस्कर धराये, बुलेट पर थे सवार, बाइक जब्त, जब्त ब्राउन सुगर की बाजार में कीमत पांच लाख

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news, Hazaribagh news, Chatra News, Bokaro news : वाहन चेकिंग के दौरान कटकमसांडी पुलिस ने रॉयल इनफील्ड बाइक पर सवार दो तस्करों से 60 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो युवक चतरा से अवैध ब्राउन शुगर तस्करी करने के लिए हजारीबाग की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) राजीव कुमार के आदेश पर छापामारी दल के साथ कटकमसांडी हाई स्कूल के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बुलेट बाइक में दो व्यक्ति सवार होकर चतरा से हजारीबाग की ओर जा रहे थे। 

हजारीबाग की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे

पुलिस को देख कर वापस उन दोनों ने भागने की कोशिश की। मगर, छापामारी दल के जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम तंजील आलम (उम्र 29 वर्ष), पिता स्व. मो. मोईन और  मकसूद खान (उम्र 27 वर्ष), पिता महमुद खान बताया, जो बड़ा बाजार (देवी दयाल लेन) थाना हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। दोनो तस्करों ने बताया कि गिद्धौर (चतरा) से ब्राउन शुगर खरीद कर हजारीबाग में  बेचने का काम करते हैं। दोनों ने यह भी बताया कि जब्त 60 ग्राम ब्राउन सुगर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपये है। पुलिस ने थाना कांड संख्या 399/23, 15.09.2023 व भादवि की धारा 414/34 एवं 17 (उ), 18 (उ), 22(उ), 29 एनडीपीएस एक्ट के विरुद्ध मामला दर्ज कर उक्त दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसमें वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार उक्त कांड के अभियुक्त विधिवत गिरफ्तार तथा जब्त सूची तैयार की। छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार, थानाप्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, एसआई सुदीप कुमार पांडेय व सशस्त्र बल शामिल थे।

Share this: