Jharkhand news, Ranchi news, Jamshedpur news, Ranchi Tata highway : केन्द्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को नेशनल हाइवे-33 सड़क को लेकर सोशल मीडिया में तस्वीर साझा की है। उन्होंने कहा है कि जहां पहले रांची से जमशेदपुर जाने में काफी समय लगता था, वह दूरी अब महज दो घंटे में पूरी हो रही है। ऐसा सिर्फ इस एक्सप्रेस-वे के बनने से हो रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने सड़क के किनारे हर ओर हरियाली, पहाड़ और नदियों की भी तस्वीर साझा की और कहा कि एक नया आनन्द इस एक्सप्रेस वे से गुजरने पर लोगों को हो रहा है।
रांची टाटा फोरलेन हाईवे अब बिल्कुल नए लुक में
रांची से जमशेदपुर फोरलेन रोड का निर्माण एक समय में जहां मुमकिन नहीं लग रहा था, वहीं अब इसके पूरी तरह से बन जाने के बाद यह बिलकुल नये लुक में आ गया है। रांची से जमशेदपुर-महुलिया तक 165 किमी रोड का निर्माण कार्य लगभग दस साल से चल रहा है। शुरुआती समय में जिस एजेंसी मधुकॉन को इसके निर्माण का जिम्मा दिया था, उसने आधा-अधूरा काम करके छोड़ दिया, जिसके कारण सालों तक परियोजना लटकी रही। केन्द्र सरकार ने बाद में इस कम्पनी को टर्मिनेट कर दिया। इसके बाद एनएचएआई के जरिये चार पैकेज में इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। इसमें रांची बाईपास विकास से रामपुर सेक्शन को छोड़ कर रामपुर से जमशेदपुर तक पूरी सड़क फोरलेन हो गयी है। वाहन सरपट दौड़ रहे हैं।