Unemployment increased in Jharkhand, mining workers decreased by 38,144 workers,Ranchi news, Breaking news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : झारखंड में हाल के वर्षों में बेरोजगारी बढ़ी है। विभिन्न खदानों में खनन कार्य से सीधे तौर पर जुड़े मजदूरों की संख्या में काफी कमी आ गयी है। पिछले चार साल में 38,144 मजदूर कम हो गए हैं। इसका सबसे अधिक प्रभाव कोयला खनन में पड़ा है। कोयला खनन में चार साल पहले मजदूरों की संख्या 2,10,123 थी, जो अब घट कर 1,86,317 ही रह गई है। इस हिसाब से इस क्षेत्र में 23806 मजदूर कम हो गए हैं। राज्य के आयरन ओर खदानों में सीधे तौर पर जुड़े मजदूरों की संख्या में भी काफी कमी आई है। इस क्षेत्र में चार साल पहले 17,132 मजदूर काम कर रहे थे। जो अब घट कर 5996 रह गए हैं। इस हिसाब से 11,136 मजदूर कम हो गये हैं। इसी तरह बॉक्साइट खनन कार्य से सीधे तौर पर जुड़े मजदूरों की संख्या में 2656 मजदूरों की कमी हुई है। ग्रेफाइट खनन में एक भी मजदूर नहीं है। चार साल पहले इस क्षेत्र में 492 मजदूर कार्यरत थे।
Jharkhand update: झारखंड में बढ़े बेरोजगार, घटे खनन से जुड़े 38,144 मजदूर
Share this:
Share this: