Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: राज्य में सबका उत्थान और विकास हमारी सरकार का संकल्प : हेमंत सोरेन 

Jharkhand: राज्य में सबका उत्थान और विकास हमारी सरकार का संकल्प : हेमंत सोरेन 

Share this:

5531 लाभुकों के बीच 72 करोड़ 10 लाख 58 हजार 4 सौ राशि की परिसम्पत्तियों  का किया वितरण,  मुख्यमंत्री ने 17739.737 लाख  रुपये की 76 योजनाओं की दी सौगात

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news, Sahibganj news, gudda news : राज्य की जनता के साथ सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। परिस्थितियां कैसी भी हों, हर वर्ग और हर तबके के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। सभी का उत्थान हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित सिमलढाब में विकास मेला सह जनता दरबार को सम्बोधित करते हुए ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को आप तक पहुंचाने का काम हो रहा है। आप भी आगे आयें और इन योजनाओं से जुड़ें। जब सरकार और जनता एक साथ आगे बढ़ेगी, तो राज्य भी विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

हर सेक्टर में हो रहा काम 

मुख्यमंत्री ने कहा कि  सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। हम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार दे रहे हैं। बच्चों के पढ़ाई-लिखाई का खर्च सरकार वहन  कर रही है। विदेश में उच्च शिक्षा के लिए यहां के आदिवासी दलित और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को भेजा जा रहा है। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से लेकर मेडिकल और लॉ जैसे कोर्सेज करने के लिए सरकार पूरी सहायता कर रही है।  पशुधन और स्वरोजगार के लिए भी योजनाएं चल रही है। बुजुर्गों और दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दे रहे हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है, जिसके लिए योजनाएं ना हो। हर योजना अपने आप में खास है, जिसका लाभ यहां की जनता को मिल रहा है।

मौसम के रुख पर सरकार की पैनी नजर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष भी मॉनसून का अलग रुख देखना पड़ रहा है। किसी इलाके में अच्छी बारिश हो रही है, तो कहीं कम और कहीं सुखाड़ की स्थिति है। सरकार की मौसम के बदलते रुख पर पैनी नजर है । सरकार जल्द ही राज्य में खरीफ फसल के बुआई के हालात का आकलन करेगी और किसानों को राहत देने के लिए सभी जरूरी खत्म उठाये जायेंगे ।

अधिकारी गांव-गांव जायेंगे, बनेगा कैलेंडर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अधिकारियों को गांव-गांव जाना होगा। इसके लिए एक कैलेंडर बनेगा। गांव जाकर अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ेंगे। सरकार और जनता के बीच सीधा सम्बन्ध और बेहतर से बेहतर समन्वय  बनाने की दिशा में ये कदम उठाये जा रहे हैं।

राज्य में रोजगार के खुल चुके हैं द्वार 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने सभी दरवाजे खोल दिये हैं। लगभग 40 हजार सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों में भी बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जो स्वरोजगार करने के इच्छुक हैं, उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जा रही है। युवाओं के हुनर को निखारने के लिए प्रखंड स्तर पर बिरसा केन्द्र खोले गये हैं, ताकि यहां से प्रशिक्षण लेकर वे आत्मनिर्भर बनने की राह पर आगे बढ़ सकें।

सामाजिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता 

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सामाजिक सुरक्षा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और एकल महिलाओं को पेंशन देने का काम कर रहे हैं। हम इसी बात पर विश्वास करते हैं कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और इस अधिकार से किसी को वंचित नहीं किया जा सकता है।

हम मान- सम्मान से समझौता नहीं कर सकते 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के लोग आदतन स्वाभिमानी होते हैं। वे किसी भी कीमत पर अपने मान-सम्मान से समझौता नहीं कर सकते हैं। सरकार उनके मान -सम्मान की रक्षा के लिए इनके साथ हर कदम पर खड़ी है। यहां के लोगों को उनका हक और अधिकार  देने से सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी।

मुख्यमंत्री ने दीं ये सौगातें 

– मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 17739.737 लाख  रुपये की 76 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इसमें 901.417 लाख रुपये की 7 योजनाओं का उद्घाटन किया और 16838.321 लाख रुपये की 69 योजनाओं की आधारशिला रखी।

– 5531 लाभुकों के बीच विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित 72 करोड़ 10 लाख 58 हजार 4 सौ राशि की परिसम्पत्तियों  का  वितरण ।

– साहिबगंज में इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास।

– पतना और बोरियो प्रखंड के  कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा बरहेट के एसएसडी हाई स्कूल एवं साहिबगंज के जमुनादास बालिका उच्च विद्यालय में आॅडिटोरियम का शिलान्यास।

– 99 सखी मंडलों को बैंक लिंकेज के तहत 02 करोड़ 40 लाख रुपये, 213 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 01 करोड़ 04 लाख 75 हजार रुपये और 44 सखी मंडलों को  चक्रीय निधि के तहत 13 लाख 20 हजार रुपये का मिला चेक।

– 1736 बालिकाओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना  और 77 युवतियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मिला लाभ।

– 188 लाभुकों को बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना और 1590 लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना से जोड़ा गया।

– 800 लाभुकों को  बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन एवं 725 लाभुकों को बिरसा हरित ग्राम योजना का मिला लाभ।

इस समारोह में पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कु और साहिबगंज के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे। 

Share this: