Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: हम मोदी सरकार को जिम्मेदारी से भागने की इजाजत नहीं दे सकते : संतोष सिंह 

Jharkhand: हम मोदी सरकार को जिम्मेदारी से भागने की इजाजत नहीं दे सकते : संतोष सिंह 

Share this:

Dhanbad news : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी और कुशासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजनकारी एजेंडें का दंश झेल रहे देशवासियों के साथ कॉन्ग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेवार विपक्षी दल होने के नाते भाजपाई सत्ता के मित्र पूंजीपतियों को सरकारी खजाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित अडानी महाघोटाले में हो रहे घोटालो से भी चिंतित है, इसलिए हम मोदी सरकार को उनकी जिम्मेदारी से भागने की इजाजत नहीं दे सकते। उपरोक्त विषयो को लेकर कॉन्ग्रेस पार्टी के द्वारा आज “हम अड़ानी के हैं कौन” श्रृंखला में देश के 23 प्रमुख शहरों में प्रेस-वार्ताए की जा रही है।

संसद में क्या हो रहा है लोग जानना चाहते हैं

आगे सिंह ने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी के सवालों को और आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी के भाषण के अंशो को बेशक संसदीय कारवाही से हटा दिया हो, लेकिन भारत के लोग सब देख रहे हैं और समझ रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है लोग जानना चाहते हैं कि सरकार संसदीय भाषणों का स्तर गिराने की कोशिश क्यों कर रही है और प्रधानमंत्री संसद में प्रासंगिक सवालों के जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं।

ईडी, सीबीआई, डीआरआई का दुरुपयोग

सिंह ने कहा कि देशवासी जानना चा रहे हैं कि कैसे एक संदिग्ध साख वाला समूह इस पर टैक्स एवं देशों से संचालित विदेशी सेल कंपनियों से संबंधों का रुख भारत की संपत्तियों पर एक आधिपत्य स्थापित कर रहा है। इसके बावजूद सरकारी एजेंसीया इस पर कारवाई करने के बजाए इन सब संदिग्ध गतिविधियों को शुगम बनाने में जुटी हुई है, केंद्र सरकार ने चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के खातिर ईडी सीबीआई और डीआरआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, कॉन्ग्रेस पार्टी टैक्स हेवन देशों से आपत्तिजनक संबंधों धोखाघड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों से गिरे एक खास व्यक्ति द्वारा हमारी अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना और राष्ट्रीय संसाधनों का लाभ उठाते हुए एकाधिपत्य करने के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी चंद पूंजीपतियों को हवाई अड्डे,बंदरगाह रक्षा के क्षेत्र में हो या विद्युत क्षेत्र,एलआईसी सहित अनगिनत क्षेत्रों में लाभ पहुंचाने का काम किया है।

सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में सीएजी,सीबीआई,ईडी और आयकर विभाग जैसी सभी सरकारी एजेंसीयो और संसाधनों पर चाहे नियंत्रण कर लिया हो, लेकिन सत्य हमेशा सामने आ ही जाता है उसे ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता है पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों को छलने का काम किया है,देशवासी केंद्र सरकार की चाल चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है और 2024 की लोकसभा चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होने मुखर होकर कहा देश नफरत की राजनीति और महंगाई से परेशान है लोकतंत्र खतरे मे है ही लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी खतरे मे है। मिडिया मोदी सरकार के गलत कदमो का खिलाफ करती है तो सरकार उसे परेशान करने लगती है बीबीसी उदाहरण है। देश की प्रेस और भारत की जनता 2024 मे मोदी सरकार को मजबूत जवाब देगी।

Share this: