Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand Weather Update : बदरा छाए खूब, मदर कहां गई बरसा रानी, नरम पड़ गया है मानसून, 25 जून से…

Jharkhand Weather Update : बदरा छाए खूब, मदर कहां गई बरसा रानी, नरम पड़ गया है मानसून, 25 जून से…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Weather Update, Monsoon Mood, Heavy Rain From 25 June : झारखंड में मानसून देर से आया, मगर थोड़ी राहत लाया। अभी भी उम्मीद के अनुरूप न फैल रहा है, न बारिश दे रहा है। मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया जा रहा था कि 21 के बाद पूरे झारखंड में झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। बदरा तो खूब छा रहे हैं, मगर पता नहीं बरसा रानी कहां चली जा रही है। अब बताया जा रहा है कि मानसून नरम पड़ गया है और यह धीरे-धीरे ही आगे बढ़ेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अब 25 जून से जगह-जगह झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि झारखंड में मानसून आते ही कमजोर पड़ गया है। इसी वजह से राज्य में बादल ताे लग रहे हैं, लेकिन बारिश जैसी होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक लो प्रेशर बन रहा है।

रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री पर आया

हवा और बादलों की वजह से रांची और आसपास के क्षेत्र में तापमान में गिरावट आई। अन्य जिलों का तापमान भी 40 डिग्री के नीचे रहा। 23 जून को रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार 25 से 29 जून तक राज्यभर में बारिश होगी। झारखंड के दक्षिण और मध्य हिस्से में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी की स्पीड से हवा और वज्रपात की चेतावनी भी है।

Share this: