Weather update, Jharkhand weather report, Jharkhand weather news, weather forecast : अगले 5 दिनों तक झारखंड के मौसम में कोई बड़े बदलाव के असार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम केंद्र रांची के अनुसार मंगलवार को राज्य के उत्तर – पूर्वी, दक्षिण और मध्य हिस्सों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों तक मौसम का हाल यही रहने वाला है। इस दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में वज्रपात भी होगा। इस दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
पिछले 24 घंटे के दौरान जमशेदपुर रहा सबसे ज्यादा गर्म
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर झारखंड का सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां 43 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान देवघर का रहा। देवघर में 26.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में 12.4 एमएम दर्ज की गई। वही चाकुलिया में 10.8, लातेहार बालूमाथ में 7 एमएम, नाला में 6.8 एमएम, फतेहपुर 6 एमएम, पंचायत डीवीसी में 3.4 एमएम, जमशेदपुर 3.3, एमएम मसानजोर में 3.2 एमएम, सिमडेगा में 3 एमएम, पंचेत में 2.8 एमएम, जामताड़ा में 2. 4 एमएम, पालकोट में 2.4 एमएम, चास में 2.2 एमएम, खूंटी में 1.5 एमएम, डाल्टनगंज में 1. 3 एमएम रामगढ़ में 0.5 एमएम तथा तेनुघाट में 0.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।